menu-icon
India Daily

Watch: चालू होते ही अटल सेतु बना पिकनिक स्पॉट, लोग जान की बाजी लगाकर कर रहे Video शूट

Viral Video : नवी मुंबई में बने देश के सबसे बड़े समुंद्र ब्रिज अटल सेतु लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बन गया है. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने इस ब्रीज का उद्घाटन किया है. वहीं इस ब्रिज से ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आ रही है जिसको देखकर हर कोई हैरान है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Atal Setu

हाइलाइट्स

  • ब्रिज पर लोग सीढ़ीयों पर चढ़कर करा रहे फोटो शूट
  • फोटो खिचाना है प्रतिबंधित

Viral Video : नवी मुंबई में बने देश के सबसे बड़े समुंद्र ब्रिज अटल सेतु लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बन गया है. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने इस ब्रीज का उद्घाटन किया है. वहीं इस ब्रिज से ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आ रही है जिसको देखकर हर कोई हैरान है. क्योंकि 22 किमी लंबे इस ब्रिज पर बीच-बीच में कुछ जगह बनाई गई है. लेकिन लोग वहां पर अपनी गाड़ी रोककर वीडियो शूट करा रहे हैं. जो लोगों के लिए जानलेवा है. क्योंकि इस ब्रिज पर लोगों को बिना इमरजेंसी कार्य के कही रुकना या फिर घूमना प्रतिबंधित है.

ब्रिज पर लोग सीढ़ीयों पर चढ़कर करा रहे फोटो शूट

22 किमी लंबा बना यह अटल सेतु भारत का सबसे बड़ा समुंद्र ब्रिज है. इस ब्रिज के बन जाने से मुंबई में रहने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलती देख रही है. लेकिन लोग इस ब्रिज पर घूमने पहुंच रहे हैं. जो पूरी तरह से प्रतिबंधित है. यहां तक कि इसको लेकर नियम बनाया गया है कि इस पुल पर बिना किसी इमरजेंसी के रुकना या फिर यूटर्न लेकर गाड़ी मोड़ना प्रतिबंधित है. लेकिन फिर भी लोग अपनी हरकतों से नहीं मान रहे हैं. वहीं इस पुल पर आने जाने के लिए मोटा चार्ज भी लिया जा रहा है फिर भी लोग अपनी सुविधा से ज्यादा यहां घुमने के लिए पहुंच रहे हैं.

फोटो खिचाना है प्रतिबंधित

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @jayantgajria ने शेयर किया है. वहीं इस वीडियो को अभी तक 2 लाख यूजर देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर इसको देखकर अपनी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि मोदी जी ने ये ब्रिज लोगों की सुविधा के लिए नहीं बल्कि पिकनिक मनाने के लिए ही इस अटल सेतु को बनाया है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि लोग ऐसे ही समुंद्र की वीडियो अब यहीं अटल ब्रिज से ही बनाएंगे.