Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

Watch: ट्रेन में चोरी करना शख्स को पड़ा भारी, यात्रियों ने खिड़की से लटकाकर कर दी कुटाई, देखें Video

Viral Video: आपने अक्सर सुना होगा कि ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के साथ चोरी हो गई. या फिर ये भी सुना होगा कि यात्रा कर रहे लोगों को पर्स गायब हो गया. इसी का एक वीडियो सामने आ रहा है.

Suraj Tiwari

Viral Video: आपने अक्सर सुना होगा कि ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के साथ चोरी हो गई. या फिर ये भी सुना होगा कि यात्रा कर रहे लोगों को पर्स गायब हो गया. इसी तरह की घटना एक बार फिर सामने आई जिसके बाद जो घटना देखने को मिली की इसको जानने के बाद कोई भी चोर पनाह मानेंगा.

एक किमी तक चोर को खिड़की से लटकाए रखा 

बिहार के भागलपुर में गजब वाक्या हुआ. पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया. बस फिर क्या था. यात्रियों ने उसे तुरंत ट्रेन की खिड़की से लटका दिया और फिर उसको उसी तरीके से करीब एक किलोमीटर तक जाने दिया. इस दौरान चारो ओर से थप्पड़ों की बरसात हो रही थी. बताया जा रहा है कि चोर झपट्टामार कर फोन छीनकर भाग रहा था कि तभी यात्री ने पकड़ लिया और उसको ट्रेन पर लटका दिया. 

यूजर बोले-चोर के साथ इसी तरह होना चाहिए 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Priyarajputlive नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि चलती ट्रेन से पैसेंजर का फोन छीनकर भाग रहे झपटमार चोर को यात्रियों ने पकड़ लिया और करीब 1 किमी तक ट्रेन की खिड़की से लटकाए रखा. वीडियो बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि चोर के साथ इसी तरह का कार्य करना ही बेहतर है.