Viral Video: कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोग अपने मन पसंद काम को देखकर उसको करने में जुट जाते हैं हालांकि कई बार इसमें जान की जोखिम भी हो जाती है.जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है. एक शख्स क्रिकेट खेलने के दौरान वहीं मैदान पर ही औंधे मुंह गिर जाते है.
मैदान पर ही गिरे औंधे मुंह
क्रिकेट का भारत में इस कदर खुमार होता है कि लोग इसके लिए कभी भी तैयार हो जाते हैं. बच्चा हो या फिर बड़ा या फिर कोई बूढ़ा हर कोई क्रिकेट को देखते ही जोश में भर जाता है. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति जो हुलिया से नेता जी लग रहे हैं क्रिकेट का उद्घाटन करने पहुचता है और वो मैदान पर पहुंचकर क्रिकेट का बल्ला पकड़ लेता है.
सभी लोग उनको घेर कर देखने लगते हैं तभी बॉलर गेंद फेकता है उसी दौरान वो गेंद नहीं खेल पाते हैं और वहीं औंधे मुंह गिर जाते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी को आनंद आ रहा है. आनंद इस बात पर आ रहा है कि वो शख्स की गिरने का अंदाज अनोखा है.
Heavy batsman 😭😭 pic.twitter.com/CZnfridTjv
— Aman_Chain 🇮🇳 (@Amanprabhat9) December 27, 2023
यूजर बोले-इसको मुख्य टीम में शामिल करो
इस वायरल वीडियो को @Amanprabhat9 नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देख कर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे खिलाड़ी की देश को बहुत जरूरत है. ये अगर भारत में चले जाए तो भारत कभी हारे ही न. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि नेती जी गए थे उद्घाटन करने लेकिन खूद ही इनका उद्घाटन हो गया.