Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को पता नहीं होता है. लेकिन कई बार तो अनजाने में भी वायरल हो जाते हैं. जैसा कि वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर ने नदी में नहा रहे कपल के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी की वो न चाहते हुए भी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
नहाते हुए कपल पर कूद गया बंदर
इस वायरल वीडियो आप देख सकते हैं कि एक कपल नदी में नहा रहा है कि तभी नदी किनारे बने घाट पर ही एक बंदर आ जाता है. फिर वो उन दोनों पर वहीं दूर से ही कूदने की तरह माहौल बनाने लगता है. बंदर की हरकत देख लड़की-लड़के को छोड़कर भाग जाती है. लड़का अकेला कुछ देर देखता है. लड़का भागता है तो बंदर उसको पीछे-पीछे दौड़ाता है तभी वो बंदर पानी में भी कूद जाता है और वो उस लड़के पर टूट पड़ता है. बंदर को अपने पास आता देख लड़का भागने लगता है.
इसीलिए कहा गया है की ज्यादा अति नही करना चाहिए 😂😅 pic.twitter.com/c2RYkoPuhJ
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) December 26, 2023
यूजर बोले-नदी में भी बंदर ने दौड़ा लिया
इस वायरल वीडियो को @ChapraZila नाम के एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. उसने कैप्शन में लिखा है कि इसलिए कहा जाता है. अति से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इस वीडियो को देख कर कई यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि मेला में कपल एक साथ नहा रहे हो तो यही होगा. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये तो ठीक है जो लोग नदी में भी साथ में नहाएगे तो हनुमान जी भी नहीं छोड़ेगे.