Trending Video: इश्क के बुखार का कहीं कोई इलाज नहीं है. प्रेम रोग का घायल शख्स सिर्फ अपने महबूब को पाकर ही ठीक होता है. इसी प्यार में लोग कुछ ऐसा कर गुजरते हैं कि फिर दुनिया उन्हें याद रखती है. कोई अपनी प्रेम कहानी को अमर करने के लिए ताज महल बनवा देता है तो कोई उसका नाम अपने शरीर पर गुदवा लेता है.
ऐसा ही एक आशिक आज कल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक युवक ने अपनी प्रेमिका का नाम ऐसी जगह पर लिखवाया है कि वो चर्चाओं का विषय बन गया है.
होठ के नीचे शख्स ने बनवाया टैटू
आज के समय में हर कोई कुछ न कुछ नया करने की सोच रहा है. लेकिन बहुत से लोग कुछ ऐसा कर देते हैं जिनको देखने या फिर जानने का बाद हर कोई हैरान हो जाते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो को देखकर समझा जा सकता है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के नाम का टैटू अपने होठ पर बनवा लिया है. जिसको देखने के बाद ही बहुत से लोगों को आश्चर्य हो रहा है.
यूजर बोले- ये प्यार नहीं पागलपन है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर tattoo_abhishek_sapkal_4949_ नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी प्रमिका के नाम 'अमृता' का टैटू बनवाया है. बड़े आराम से टैटू बनवाने के बाद प्रमी उसको दिखाता नजर आता है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये कैसा प्यार है जिसमें अपने होठों के अंदर वाले हिस्से में टैटू बनवा लिया गया हो. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये प्यार नहीं बल्कि पागलपन है.