Viral Video: आपने बहुत से ऐसे काम देखे होंगे जो अधिकांशत: जादूगर ही करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिसके देखकर लगता है कि ये काम तो जादूगर भी नहीं कर सकते. इसी तरह का एक वाक्या इस समय खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अपने भूजा की तरह लोहे की कील खाता नजर आ रहा है.
बहुत मजे सा खा रहा लोहे की कील
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बैठा हुआ है. उसके हाथ में लोहे की कील का एक पैकेट है. जिसको पहले तो अपने हाथों में लेता है और देखता है फिर उसको उठाकर अपने मुंह में भर लेता है. वो शख्स मुठ्ठी भर कील को एक झटके में ही अपने में भरके हलवे की तरह खाता नजर आने लगता है. उसी की हिम्मत को देख वहां मौजूद एक और शख्स पहुंच जाता है और वो भी अपने हाथों से कील उठाकर उसको खिलाने लगता है. वो शख्स उसको भी खा लेता है. इस पूरे वीडियो में वो शख्स मुस्कुराता नजर आता है.
Kahan se aate hain ye log 🤔😂#viral #OTDirecto2F pic.twitter.com/R0M35DgQ8R
— Divyansh Mishra DM (@DivyanshMishrDM) February 2, 2024
यूजर बोले- कहां से आते हैं ऐसे लोग
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @DivyanshMishrDM नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि ये लोग कहां से आते हैं. वहीं इस वीडियो को देख कुछ यूजर अपनी प्रति भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे लोगों को ऐसे जगह छोड़ देना चाहिए जहां खाना पानी न मिलता हो. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये लोग धरती पर पैदा नहीं अवतरीत हुए हैं.