Madhya Pradesh BJP Letter: मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर पिछले कई दिनों से बैठकों का दौर जारी है. ताबड़तोड़ बैठकों के बाद भी बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नामों को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इसी बीच सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश बीजेपी का एक लेटर वायरल हो रहा है जिसने मध्य प्रदेश की सियासत को गर्म कर दिया है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी का एक लेटर वायरल हो रहा है. इस लेटर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ साथ दो उपमुख्यमंत्री के नाम का जिक्र किया गया है. इस लेटर में शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री तो वहीं प्रहलाद पटेल और रीति पाठक को उप मुख्यमंत्री बनना बताया गया है. आपको बताते चलें, सोशल मीडिया पर वायरल इस लेटर की अधिकारिक तौर पर फिलहाल पुष्टी नहीं की गई है.