Viral Video: लोगों को बॉडी बनाया और जिम करना काफी पसंद बनता जा रहा है. आम तौर पर बॉडीबिल्डिंग करते हुए लोगों का काफी वीडियो सामने आता रहता है. हालांकि कई बार ऐसी वीडियो देखने को मिल जाती है. जिसको देखकर हर किसी का माथा हिल जाता है. जैसा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. इसमें एक शख्स टैम्पो के साथ पुशअप्स कर रहा है.
पीठ पर उठा लिया टेंपो
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाता है. जिसको देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं. लोग बहुत स्टंट भी करते रहते हैं. इसी बीच एक स्टंट का ही वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स नंगे बदल खड़ा है. जहां वो टैंपों के अगले पहिए को अपने पीठ पर चढ़ा लेता है और फिर पुशअप्स करना शुरू करता है. कुछ देर करने के बाद ऐसा लगता है मानों उनके बस का नहीं लेकिन बॉडीबिल्डर शख्स टेंपो को अपने पीठ पर उठा कर पुशअप्स करता रहता है.
यूजर बोले-भाई अपना खली से बड़ा पहलवान है
इस वायरल वीडियो को @berhampurphysicalacademy नाम के इंस्टाग्रम यूजर ने शेयर किया है. वहीं इस वीडियो को अभी तक करीब 2 मिलियन यूजर देख चुके हैं. जिसमें पता चल रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स बारिक सर है जिनको लोग कमांडो नाम से जाना जाता है. इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये भाई साउथ के हीरो से भी बड़ा बॉडीबिल्डर है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये खली से भी बड़ा पहलवान है.