menu-icon
India Daily

सड़क पर जाम देख ड्राइवर ने नदी में कुदा दी 'थार', Video देख लोग हो रहे हैरान

हिमाचल प्रदेश में घुमने गए टूरिस्ट ने ऐसी हरकत की है कि जानने के बाद सभी लोग हैरान हो रहे है. प्रदेश के लाहौल-स्पीति सड़क पर जाम लगने की स्थिति में एक टूरिस्ट ने चंद्रा नदी में अपनी 'थार' उतार दी.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
thar

हाइलाइट्स

  • एसपी मयंक चौधरी ने बताई कहानी
  • तीन दिनों में गाड़ियों का उमड़ा हुजूम

हिमाचल प्रदेश में घुमने गए टूरिस्ट ने ऐसी हरकत की है कि जानने के बाद सभी लोग हैरान हो रहे है. प्रदेश के लाहौल-स्पीति सड़क पर जाम लगने की स्थिति में एक टूरिस्ट ने चंद्रा नदी में अपनी 'थार' उतार दी. नदी में कार उतारने के बाद उसको चलाते हुए टूरिस्ट नदी भी पार कर गया. इसी बीच किसी ने उसका वीडियो कर दिया.

एसपी मयंक चौधरी ने बताई कहानी

टूरिस्ट प्रदेश हिमाचल से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है जिसको देख हर कोई हैरान रह जा रहा है. इस वीडियो में एक टूरिस्ट लाहौल-स्पीति सड़क पर जाम लगने की स्थिति में अपनी कार 'थार' को ही चंद्रा नदी में उतार दिया. और उसके बाद कार को टूरिस्ट ने नदी से पार भी करा दिया. टूरिस्ट की इस हरकत को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने थार का चालान कर दिया है. 
लाहौल जिले के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि 'हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक थार जिला लाहौल-स्पीति में चंद्रा नदी को पार कर रही है. उक्त वाहन का मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान काटा गया है.'

तीन दिनों में गाड़ियों का उमड़ा हुजूम

अभी हिमाचल में नए साल पर छुट्टियां मनाने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से गाड़ियों की लंबी कतारे सड़क को जाम कर दे रही है. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों में रोहतांग स्थित अटल सुरंग से 55000 वाहन गुजरे हैं. 
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में टूरिस्टों की भारी भीड़ आने की वजह से लाहौल-मनाली सड़क पर ट्रैफिक जाम हो रहा है. इसी जाम से निजात निकालने के लिए एक टूरिस्ट ने अपनी कार को ही चंद्रा नदी में उतार दी और फिर नदी के उस छोर पर जा पहुंचा.