Batul Jahra : कश्मीर के उरी की रहने वाले बतूल जहरा एक बार फिर चर्चा में हैं. वह इस बार अयोध्या में रामलला के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गीत गाकर चर्चा में आई हैं. इससे पहले वो इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने के बाद बतूल चर्चा में थी. उनका गाया हुआ लोगों द्वारा खूब शेयर भी किया जा रहा है.
पहाड़ी भाषा में गाया गाना
जम्मू-कश्मीर की पहाड़ी जनजाती की रहने वाली बतूल जहरा ने वीडियो में कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 दिनों का व्रत रखा है. उनके साथ पूरा देश है तो कश्मीर भी इसमें पीछे नहीं है. वो जुबिन नौटियाल द्वारा गाए गए गाने को पहाड़ी भाषा में गाती है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Batool Zehra, a college Ist year student from Uri sings Ram bhajan in Pahari language to connect J&K with the Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony, to be held on 22nd January in Ayodhya, UP. pic.twitter.com/Fla4BiCh9u
— ANI (@ANI) January 15, 2024
बतूल जहरा ऐसे हुई थी वायरल
कश्मीर के उरी की रहने वाली बतूल जहरा का जीवन काफी अभाव में बीता है. उन्होंने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में भी 12वीं की परीक्षा में बहुत अच्छा नंबर प्राप्त किया था. जिसको लेकर लोगों ने उनकी खूब चर्चा की है. वह बारामूला जिले के डिप्टी कमिश्नर रहीं सैयद सहरीश अशगर को अपना रोल मॉडल मानती हैं. वो भविष्य में आईएएस बनना चाहती है.