Viral Video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो के वीडियो सामने आते हैं जिसमें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. जैसा कि ये वायरल हो रही वीडियो को देखकर समझा जा सकता है. जिसमें एक कुछ लोग बड़े आराम से एक बाइक को चुरा ले जाते हैं.
शांति से आए और पलक झपकते ही चुरा ले गए बाइक
गाड़ी चोरी के बहुत सी घटना को लोग जानते हैं. कई बार तो गाड़ी चोरी करने के लिए चोर बहुत से जुगत लगाते हैं और मौका पाते ही कांड कर जाते हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाइक चोरी के वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर तीन चोर बैठकर आते हैं और एक खड़ी बाइक के बगल में रोकते हैं. बाइक पर पीछे बैठा एक चोर गाड़ी पर बैठे-बैठे ही डूब्लिकेट चाबी गाड़ी में लगाता है. जिसके बाद एक किक मारकर बाइक को स्टार्ट करता है और फिर गाड़ी लेकर गायब हो जाता है. गाड़ी की आवाज सुनते ही घर में बैठे लोग निकल कर आते हैं तब तक वो वहां से जा चुका रहता है. जिसको देखकर हर कोई हैरान हो जाते हैं.
Be careful! This is how theft happens in just a few seconds. CCTV visuals from Ferozepur. #Punjab #Theft pic.twitter.com/MAmUO7MdWj
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) January 29, 2024
यूजर बोले- ये चोर बहुत शातिर है
इस वायरल वीडियो को @gagan4344 नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि पंजाब के फिरोजपुर में चंद सेकंडों में ही बाइक गाइब. इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि चोर बहुत शातिर होते हैं चोरी करने के पहले ही सभी कहानी समझ लेते हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इन चोरों को पकड़ना बहुत जरूरी है ये कभी भी कुछ भी कर देते हैं.