Viral Video: आपने भी ट्रेन में यात्रा में यात्रा के दौरान पानी बेचने वालों को देखा होगा. इस दौरान पानी बेचने वाले अकसर दाम बढ़ाकर बेचते नजर आते हैं. लेकिन जब कोई इसका विरोध करता है तो वो मानने को तैयार भी नहीं होते. कई बार तो ये स्थिति आईआरसीटीसी के पैंट्री स्टाफ भी इसी तरह मनमाने ढंग से बेचते हुए मिल जाते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है.
15 का बोतल 20 रुपये का बेच रहा पैंट्री स्टाफ
कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस का एक वीडियो इस समय सामने आ रहा है. इस वारयल में पानी का बोतल बेचने वाला IRCTC का पैंट्री स्टाफ नजर आ रहा है. जो यात्रियों को पानी का बोतल 20 रुपये में बेच रहा है जबकि पानी के बोतल की कीमत 15 रुपये रेलवे ने निर्धारित की है.
पैंट्री स्टाफ के पानी बेचने के दौरान एक दूसरा यात्री उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है. जब कैमरा चालू करके स्टाफ से पूछता है कि आप पानी 20 रुपये का क्यों बेच रहे है. तो पानी बेचने वाला कहता है कि पानी 15 का ही है लेकिन मेरे पास छुट्टा नहीं था इसलिए 20 रुपये लिया. जबकि पानी खरीदने वाले व्यक्ति से पूछा गया कि ये पानी वाला ने कितना मांगा तो खरीददार कहता है कि ये पानी कितने का दिया तो खरीददार कहता है कि ये पानी वाला 20 रुपये की ही डिमांड किया.
@AshwiniVaishnaw @RailMadad @RailwaySeva @drmbct @grpmumbai @RailMinIndia
— Kalyan Citizen's Forum (KCF) (@Kalyan_KCF) November 28, 2023
22511 Express Passengers R openly looted by the pantry contractor, #RailNeer was sold at 20₹. Evidence attached below 4strict action. Note: Complaint should be inquired frm Railway officers Not fem IRCTC. pic.twitter.com/L3BWvfjzqt
वीडियो बनाने पर स्टाफ ने लौटाए पैसे
इस वीडियो को यूजर ने अपने ट्रेन नंबर के साथ शेयर किया और लिखा कि ट्रेन में पैंट्री स्टाफ पैसेंजर को लूट रहे हैं. वहीं इसके जवाब में रेलवे ने लिखा कि आप अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर शेयर करें. वहीं वीडियो में जब पैट्री स्टाफ को अपनी आई दिखाने के लिए कहा गया तो उसने बार-बार दिखाने से मना किया. उस दौरान वो पैसा वापस कर देता है.