हजारों फीट ऊंचाई से नीचे गिरा iPhone, फिर भी नहीं आई तनिक भी खरोंच 

iPhone Durability: 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान से एक iPhone अचानक बाहर चला गया. जब बाद में उसे खोजा गया तो वह एकदम ठीक था.

iPhone Durability: अपने फीचर्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार चर्चा में होने का कारण दूसरा है. ताजा मामला अलास्का एयरलाइंस से जुड़ा हुआ है. दरअसल 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान से एक iPhone अचानक बाहर चला गया. जब बाद में उसे खोजा गया तो वह एकदम ठीक था. 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन की कंडीशन एक दम ठीक है. इसको लेकर कई फोटो भी सामने आई हैं. फोन देखने पर लगता है कि उसमें एक भी स्क्रैच नहीं आई हैं. 

यह घटना तब की है जब अलास्का एयरलाइंस एएसए 1282 फ्लाइट अपने सफर पर थी. वह पुर्तगाल के ओरेगान शहर से ओंटेरियो शहर के लिए जा रही थी. इस दौरान 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान की विंडो टूट गई. 

 


इसके बाद विमान में बहुत सारा सामान बाहर हवा में बाहर निकलने लगा. इसमें एक आईफोन भी शामिल था. यह फोन एक सड़क पर ठीक स्थिति में पाया गया. इस फोन पर स्क्रीन प्रोटेक्टर और इसका कवर अच्छी क्वालिटी का था.