90 दिनों तक नदी में पड़ा रहा iPhone 12, पानी से निकालते ही शख्स के उड़ गए होश

iPhone 12 : कहानी अमेरिका से है. बताया जा रहा है कि आईफोन 3 महीने तक एक नदी में रहा जब उसे एक शख्स ने निकाला और उसे खोलना चाहा तो वह खुल गया.

iPhone 12: आईफोन को लेकर अपने तरह-तरह के किस्से सुने होंगे. आज हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, एक किस्सा आईफोन 12 का है. कहानी अमेरिका से है. बताया जा रहा है कि आईफोन 3 महीने तक एक नदी में रहा जब उसे एक शख्स ने निकाला और उसे खोलना चाहा तो वह खुल गया. 


पानी में मिला आईफोन 12

 

पूरी कहानी अमेरिकी के नॉर्दन कैलिफोर्निया की बताई जा रही है. 10 दिसंबर को स्टेनिस्लॉस नदी के अंदर एक शख्स को आईफोन 12 मिला. एप्पल इनसाइडर की रिपोर्ट की मानें तो एक शख्स सैल्मन की तलाश में नदी में गोता लगा रहा था तभी उसके हाथो में एक फोन लगा और जब उसने उस फोन को चेक किया तो वह आईफोन 12 निकला. इस शख्स का नाम था ली. ली ने आईफोन 12 का साफ किया और उसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ा दिया.


3 महीने तक नदी में था फोन


करीब एक हफ्ते तक ली ने फोन को सुखाने के लिए रखा था. और 16 नवंबर को जब उसने फोन को चार्जर से कनेक्ट किया तो पानी में पाया हुआ आईफोन 12 ओपन हो गया. उसके लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. उसने जब फोन खोला तो उसमे उसे कुछ वीडियो और फोटो भी दिखे. फोन में उसे एक वीडियो दिखा जो 4 सितंबर को था. वो वीडियो उसी नदी  का था. इस वीडियो से यह पता चला कि आईफोन 12 तीन महीनों तक पानी में था. इतने दिन तक पानी में रहने के बावजूद आईफोन का खुलना अपने आप में किसी मिरेकल से कम नहीं. 

 

पहले भी घट चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इस तरह की यह कोई पहला घटना नहीं है. पहले भी आईफोन की ऐसी घटनाएं देखने को मिल चुकी है. 2016 में आईफोन 4 एक नदी में मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह फोन करीब 1 साल तक पानी में डूबा रहा था इसके बाद जब उसे खोला गया तो वह चल गया . वहीं. आईफोन 11 प्रो की भी एक घटना सामने आ चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 11 प्रो 30 दिनों तक पानी के अंदर था. जब इसे खोला गया तो ओपन हो गया.