Viral Video: कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोग पहले तो मासूमियत दिखाते हैं और फिर अचानक से अपने रंगत में आ जाते हैं. वो केवल मौके की तलाश में होते हैं और मौका पाते ही अपना असर दिखा देते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह लड़का पहले मासूम बनके महिला पुलिस अधिकारी के साथ किस करने की कोशिश करने लग जाता है.
मौका देख लड़के ने की अश्लील हरकत
सोशल मीडिया पर वैसे तो कई बार वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन कई वीडियो ऐसे देखने को मिलते हैं जिसको देख लोग समझ जाते हैं कि वीडियो में क्या चल रहा है. जैसा कि इस वायरल वीडियो देखकर आप समझ सकते हैं कि बीच बाजार में लोगों की भीड़ लगी है. वहां एक महिला पुलिस ऑफिसर एक लड़के को गले लगाकर सांत्वना दे रही होती है इतने में वो लड़का मौका देखते हुए उस पुलिस अधिकारी को किस करने लगता है. हालांकि पुलिस अधिकारी लड़के की स्थिति देख समझ जाती है कि लड़के की चाल क्या है और उसे तुरंत झटक देती है.
उसके बाद वो लड़का एक किनारे हो जाता है. वहीं महिला अधिकारी उस लड़के की हरकत से अपने आप को बचाने के बाद शर्माती नजर आती है.
यूजर बोले- ऑफिसर ने दिखाई समझदारी
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ias_ips_pcs_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको देखकर बहुत से यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है कि ये लड़का बहुत चालाक है मौका देखते ही अपनी होशियारी दिखा दिया. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि महिला अधिकारी सही समय पर समझ गई नहीं तो उसके साथ तो कांड होना ही था.