Viral Video: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. इसमें देश दुनिया के बहुत से मेहमान आए थे. जिसमें देश में राम मय माहौल बना दिया. इसी का एक जीता जागता उदाहरण इंग्लैंड में भी देखने को मिल रहा है. जहां की एक यूनिवर्सिटी में डिग्री लेने गए भारतीय छात्र ने जय श्री राम का नारा लगाया. साथ ही शिक्षक के पैर छुकर आशीर्वाद भी लिया. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
डिग्री लेकर स्टूडेंट ने टीचर के छुए पैर
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है जिसकी चर्चा भी खूब हो रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय छात्र इंग्लैंड की एक यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के दौरान स्टेज पर अपनी डिग्री लेने जाता है. जहां वो स्टेज पर पहले जय श्री राम का उदघोष करता है. जिसके बाद वो डिग्री लेने के लिए टीचर के पास जाता है और फिर डिग्री लेकर टीचर के पैर छुता है.
Be proud of your roots, values and culture - Student touches feet of the teacher and chants 'Jai Siya Ram' at Convocation Ceremony in Leicester, UK pic.twitter.com/LYTKybw4hl
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 25, 2024
दीक्षांत समारोह के दौरान हुआ ये वाक्या
ये वीडियो को ब्रिटेन की लिसेस्टर यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है जिसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MeghUpdates नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि अपनी जड़ों, मूल्यों और संस्कृति पर गर्व करें. ब्रिटेन के लिसेस्टर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में एक छात्र ने शिक्षक के पैर छुए और 'जय सिया राम' का नारा लगाया. इस वीडियो को अभी तक 3 लाख बार देखा जा चुका है वहीं इस वीडियो को देखकर बहुत लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि राम लहर भारत से बाहर ब्रिटेन तक पहुंच गई है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये गर्व की बात है की इंग्लैंड जैसे देश में रहकर भी लोग अपनी संस्कृति से जुडे़ हुए हैं.