बिहार में एक बकरी ने कर दिया चमत्कार, दिया गाय के दो बछड़े को जन्म
Trending News: प्रकृति हमेशा से ही लोगों को चौकाने वाला कार्य करती है. प्रकृति का करिश्मा होता ही कुछ ऐसा है कि इसको देखकर हर कोई हैरान ही रहता है
Trending News: प्रकृति हमेशा से ही लोगों को चौकाने वाला कार्य करती है. प्रकृति का करिश्मा होता ही कुछ ऐसा है कि इसको देखकर हर कोई हैरान ही रहता है तो वहीं बहुत से लोग कुदरत के सामने नतमस्क नजर आते हैं. जैसा कि इस खबर को जानने के बाद हो रहा है. बिहार के औरंगाबाद जिले के बिलासपुर गांव में एक अलग ही अनोखी घटना देखने को मिला है. यहां एक बकरी ने गाय के दो बछड़े को जन्म दिया है. कुदरत के इस करिश्मा को देखकर हर कोई अपनी-अपनी बात कर रहे हैं.
बकरी ने तीन बच्चों को दिया जन्म
बकरी ने दो नहीं बल्कि तीन बच्चों को जन्म दिया है जिसमें से एक बच्चा बकरी का ही है जबकि दो बच्चे गाय के बछड़े जैसे ही हैं. इस कुदरत के करिश्में को बहुत से लोग भगवान का धन्यवाद कर रहे हैं वहीं बहुत से लोग इस पर आश्चर्य भी व्यक्त कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जीतन सिंह के घर बकरी ने सुबह ही तीन बच्चों को जन्म दिया. बकरी के तीन बच्चों को देखकर जीतन की पत्नी रितु के तो होश उड़ गए, क्योंकि उसमें से दो बकरी के नहीं बल्कि गाय के बछड़े जैसे लग रहे थे. फिर अगल-बगल वालों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सभी भगवान का शुक्रिया भी कर रहे हैं.
दो बच्चे निकले गाय के बछड़े
बिहार के औरंगाबाद में एक बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया है. वो बच्चे पूरी तरह से गाय के बच्चे यानी बछड़े की तरह दिख रहे हैं. वहीं उनका पैर उनका चेहरा और खुर की बनावट भी पूरी तरह से गाय के बछडे़ की तरह ही है. इन बछड़ों को देखने के लिए बहुत से लोग आ रहे हैं. वहीं इस घटना की चर्चा भी लोगों के जुबानों पर हो रही है.