Girl Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों लोकल ट्रेन में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की लोकल ट्रेन में डांस कर रही होती है.
इसी बीच डांस करती हुई वह लड़की पीछे घूमती है और वहां खड़े एक पुलिस वाले को देखकर एक पल के लिए रुक जाती है.इसके बाद वह एक बार फिर नाचने लगती है. इसके बाद वहां खड़ा पुलिस वाला भी नाचने लगता है.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @Vivekspeaks_ नामक आईडी से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 80 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि बेचारे की नौकरी खा जाएगी ये रील वाली. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि पुलिसवाला बी लाइक... जो होगा देखा जाएगा फिल्हाल रील बनाते हैं.
Everyone Vibing 🗿 pic.twitter.com/fppiwirZtf
— विवेक (@Vivekspeaks_) December 8, 2023