जर्मन सिंगर का हिंदी भजन सुन ढोल बजाने लगे पीएम मोदी, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

PM Modi: रेडियो पर हर महीने प्रसारित होने वाले शो 'मन की बात' में पीएम मोदी ने एक जर्मन गायिका का जिक्र किया था. उसी से तमिलनाडु के पल्लदम में प्रधानमंत्री ने मुलाकात की. 

India Daily Live

PM Modi: तमिलनाडु के पल्लदम में प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन गायिका और गीतकार कैसेंड्रा माई स्पिटमैन से मुलाकात की. उस दौरान उन्होंने मोदी को भजन गाकर सुनाया. उनके भजनों को सुनकर पीएम मोदी आनंद हो उठे. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कैसेंड्रा भजन गाती हुई नजर आ रही हैं.

रेडियो पर हर महीने प्रसारित होने वाले शो 'मन की बात' में पीएम मोदी ने एक जर्मन गायिका का जिक्र किया था. उसी से तमिलनाडु के पल्लदम में प्रधानमंत्री ने मुलाकात की.

तमिल के साथ हिंदी भजन सुने पीएम मोदी

'मन की बात' शो के 105 एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय भाषाओं में महारत हासिल करने वाली जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन का ज्रिक किया था. कैसेंड्रा भारतीय भाषाओं में भजन अपने अलग अंदाज में गाती रहती हैं. वहीं आंखों से नहीं देख पाने वाली कैसेंड्रा ने आज पल्लमद में 'अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम...' भजन सुनाया. इसके साथ ही कैसेंड्रा ने पीएम मोदी को एक तमिल भजन भी सुनाया. इस दौरान उनकी मां भी मौजूद रहीं. 

मन की बात के 105वें एपिसोड में की थी बात

मन की बात कार्यक्रम में कैसेंड्रा के बारे में पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी प्यारी और सुरीली आवाज उनके हर शब्द की भावनाओं को दर्शाता है. जिसको सुनने के बाद हम ईश्वर के प्रति लगाव को भी महसूस करते हैं.