PM Modi: तमिलनाडु के पल्लदम में प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन गायिका और गीतकार कैसेंड्रा माई स्पिटमैन से मुलाकात की. उस दौरान उन्होंने मोदी को भजन गाकर सुनाया. उनके भजनों को सुनकर पीएम मोदी आनंद हो उठे. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कैसेंड्रा भजन गाती हुई नजर आ रही हैं.
रेडियो पर हर महीने प्रसारित होने वाले शो 'मन की बात' में पीएम मोदी ने एक जर्मन गायिका का जिक्र किया था. उसी से तमिलनाडु के पल्लदम में प्रधानमंत्री ने मुलाकात की.
तमिल के साथ हिंदी भजन सुने पीएम मोदी
'मन की बात' शो के 105 एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय भाषाओं में महारत हासिल करने वाली जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन का ज्रिक किया था. कैसेंड्रा भारतीय भाषाओं में भजन अपने अलग अंदाज में गाती रहती हैं. वहीं आंखों से नहीं देख पाने वाली कैसेंड्रा ने आज पल्लमद में 'अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम...' भजन सुनाया. इसके साथ ही कैसेंड्रा ने पीएम मोदी को एक तमिल भजन भी सुनाया. इस दौरान उनकी मां भी मौजूद रहीं.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने पल्लादम में जर्मन सिंगर कैसेंद्रा मेय स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की... आपको बता दे कि कैसेंद्रा मेय स्पिटमैन को पीएम ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में भी उल्लेख किया था, वो भारतीय भाषाओं में भक्ति भजनों को गाती हैं... पीएम मोदी के सामने उन्होंने अच्युतम… pic.twitter.com/PviH0P0NOl
— India Daily Live (@IndiaDLive) February 27, 2024
मन की बात के 105वें एपिसोड में की थी बात
मन की बात कार्यक्रम में कैसेंड्रा के बारे में पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी प्यारी और सुरीली आवाज उनके हर शब्द की भावनाओं को दर्शाता है. जिसको सुनने के बाद हम ईश्वर के प्रति लगाव को भी महसूस करते हैं.