Watch: गजब का जुगाड़ लगाकर शख्स ने पुलिस को दिया चकमा, Video देख घुम जाएगा आपका दिमाग 

Viral Video: चोर पुलिस के बीच लंबे समय से खेल देखा जाता रहा है. कभी चोर पुलिस पर भारी तो कभी पुलिस चोर पर.

Suraj Tiwari

Viral Video: वैसे तो चोर पुलिस के बीच का खेल बहुत पुराना है. छोटे बच्चे भी इसी वजह से चोर-पुलिस का खेल खेलते रहते हैं. कभी-कभी पुलिस चोर पर भारी पड़ता है. तो कई बार चोर-पुलिस पर ही भारी पड़ता है. जब चोर पुलिस से आगे निकल जाता है उसकी मुख्य वजह होता है चोर का गजब का दिमाग. पुलिस जब चोर के जाल में उलझ जाती है तो चोर भागने में कामयाब हो जाता है. इसी तरह का वीडियो सामने आया है.

चोर ने किया काम पुलिस को नहीं हुआ कोई शक

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक कार तेज रफ्तार से आ रही होती है. एक मोढ़ पर आकर थोड़ी सी स्लो होती है. तभी मौका पाकर चोर वहीं उतर जाता है. वहीं कार के पीछे से ही पुलिस की गाड़ी भी आ रही होती है. जो उसी चोर को खोज रही होती है. चोर वहीं कार से उतरने के बाद सड़क के किनारे शांत होकर खड़ा हो जाता है. तभी पुलिस की गाड़ी भी वहां से गुजरती है. चोर शांत भाव से वहीं खड़ा रहता है. पुलिस को चोर पर जरा सा भी शक नहीं होता है और पुलिस की गाड़ी कार का ही पीछा करते हुए आगे बढ़ जाती है.

यूजर बोले- ये चोर बहुत शातिर है 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Enezator नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 25 मिलियन यूजर देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देख बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये पुलिस को लगता है वो लोग बहुत होशियार है तो इस चोर से मिलें वो पुलिस को बड़े आराम से चक्मा दे रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि पुलिस को चक्मा देना आसान नहीं है जितना लोगों को लगता है.