एक साथ उड़े और एक साथ ही दोनों का एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, बाद में देखने को मिला ये चमत्कार
ये जीवन में कब क्या देखने को मिल जाए किसी को भी पता नहीं होता है. मनुष्य जिनकी एक्साइटमेंट के साथ कई बार कुछ मन का काम करता है लेकिन उसी दौरान कुछ दुखद हो जाता है जिसको जान कर लोगों का दिल भर आता है.
ये जीवन में कब क्या देखने को मिल जाए किसी को भी पता नहीं होता है. मनुष्य जिनकी एक्साइटमेंट के साथ कई बार कुछ मन का काम करता है लेकिन उसी दौरान कुछ दुखद हो जाता है जिसको जान कर लोगों का दिल भर आता है. जैसा कि इटली के इस कपल के साथ देखने को मिला है. Antonietta Demasi (22) अपने मंगेतर Stefano Pirelli (30) के साथ लंच करने के लिए घर से निकले थे. तभी बीच में ही प्लेन क्रैश कर गया. जब प्लेन क्रैश हुआ उस समय Stefano का विमान अपनी गर्लफ्रेंड Antonietta से 25 मिल दूरी पर था.
हादसे के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे
Stefano का प्लेन क्रैश जरूर हुआ लेकिन उसको उसको कोई खरोच नहीं आई. वो पूरी तरह से ठीक थी बस थोड़ी सी मामलू खरोच भर आई थी. इसके साथ ही Antonietta का भी प्लेन क्रैश किया. लेकिन इसको भी ज्यादा चोट नहीं लगी. हालांकि प्लेन क्रैश करते ही बचाव और राहत दल ने उन दोनों को प्लेन के मलबे से निकाल कर तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहीं Antonietta के पायलट के पाओलो को सिर में गंभीर चोट आई. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
तार की वजह से प्लेन हुआ क्रैश
इस हादसे के बाद दोनों ने बताया कि उन दोनों को प्लेन क्रैश के समय हवाई पट्टी से नजदीक थे. लेकिन धुंआ और अंधेरे की वजह से हमें पता नहीं चला कि हमारा प्लेन कब बिजली के तार से टकरा गया. जिसके वजह से प्लेन क्रैश किया. हालांकि वो जमीन पर मैदानी इलाकों में गिरे. इस कपल की इस स्टोरी जानकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है.