बाप-बेटी के बीच का चैट हुआ वायरल... सोशल मीडिया पर लोग जमकर ले रहे हैं मजे
Father-Daughter WhatsApp Chat Viral: सोशल मीडिया पर पिता-पुत्री के वायरल इस चैट में देखा जा सकता है कि एक पिता अपनी पुत्री की अंग्रेजी को लेकर सवाल उठा रहा है. दरअसल, बेटी ने जवाब देते समय इंग्लिश में एक गलती कर दी जिसके बाद उसके पिता से तंज कसते हुए कहा कि इंग्लिश मीडियम में पैसा बर्बाद किया.

Father-Daughter WhatsApp Chat Viral: सोशल मीडिया आए दिन कोई न कोई चैट के स्क्रीनशॉट वायरल होते रहते हैं. कुछ वायरल से कोई बदनाम हो जाता है तो वहीं कुछ से कोई रातोंरात कोई फेमस हो जाता है. इस दिनों पिता और पुत्री के बीच का एक चैट तेजी से वायरल हो रहा है. पिता-पुत्री के इस चैट को पढ़कर लोग मजेदार मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
पिता-पुत्री का चैट वायरल
सोशल मीडिया पर पिता-पुत्री के वायरल इस चैट में देखा जा सकता है कि एक पिता अपनी पुत्री की अंग्रेजी को लेकर सवाल उठा रहा है. दरअसल, वॉट्सऐप पर पिता और बेटी के बीच बातचीत हो रही थी. इस दौरान बेटी ने जवाब देते समय इंग्लिश में एक गलती कर दी जिसके बाद उसके पिता से तंज कसते हुए कहा कि इंग्लिश मीडियम में पैसा बर्बाद किया.
जानें वायरल चैट में क्या है
इस चैट के स्क्रीनशॉट को एक्स पर खुद लड़की ने शेयर किया है. दरअसल पिता ने अपनी बेटी को वॉट्सऐप पर इंग्लिश में मैसेज करके कहा कि तुम्हारे अकाउंट में 40 हजार जमा हो गया है. पिता के इस मैसेज पर रिप्लाई करते हुए लिखा... Found. इसके बाद पिता ने Found को सही करते हुए received लिखा और तंज किया कि इंग्लिश मीडियम में पैसा बर्बाद किया मेरा. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 9 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.