हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद भी टीचर ने नहीं छोड़ा छात्रों का साथ, लैपटॉप से शुरू कर दी पढ़ाई

Viral Post: शिक्षक और छात्रों के बीच काफी लगाव भरा रिश्ता होता है. ऐसा माना जाता है कि माता पिता के बाद बच्चे के लिए शिक्षक ही सबसे ज्यादा चिंता करते हैं.

Suraj Tiwari

Viral Post: शिक्षक और छात्रों के बीच काफी लगाव भरा रिश्ता होता है. ऐसा माना जाता है कि माता पिता के बाद बच्चे के लिए शिक्षक ही सबसे ज्यादा चिंता करते हैं. इसी लिए अच्छे शिक्षक के प्रति छात्र भी अपनापन दिखाते हैं. इसी को लेकर हाल ही में एक पोस्ट सामने आई है. जिसको देखने के बाद हर कोई का दिल भावुक हो रहा है. जिसमें एक शिक्षक का अपने छात्रों के लिए जुनून देखने को मिला है.

हॉस्पिटल में लैपटॉप ले गए शिक्षक

साल 2020 में सैंड्रा वेनेगास नाम की एक महिला ने अपने पिता की आखिरी तस्वीर शेयर की थी. जिसमें उस महिला के पिता हॉस्पिटल में एडमिट हैं. लेकिन फिर भी वो लैपटॉप से छात्रों को पढ़ा रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्यवस कुछ दिनों के बाद ही उनकी मृत्यू हो गई. उस महिला ने ये भी बताया कि उसके पिता अस्पताल जाते हुए अपने साथ लैपटॉप और चार्जर भी ले गए थे. जहां पर उन्होंने अपने छात्रों की कॉपियां ठीक की. जो एक बार फिर वायरल हो रही है.

यूजर बोले- ऐसे शिक्षक कम ही मिलते हैं

इस वायरल पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @notcommonfacts नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि सैंड्रा वेनेगास ने अस्पताल में अपने पिता के अंतिम क्षणों से पहले उनकी यह मार्मिक छवि खींची. यह जानने के बावजूद कि वह इमरजेंसी वार्ड में जा रहे हैं, उन्होंने एक समर्पित शिक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए अपना लैपटॉप और चार्जर पैक करना सुनिश्चित किया. दुखद बात यह है कि अगले दिन उनका निधन हो गया. इस पोस्ट को देखने के बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे टीचर कम ही देखने को मिलते हैं जो अपने करियर के प्रति काफी सेंसिबल हों.