Viral Video: बाइक को लोग अपनी जरूरत के हिसाब से चलाते हैं साथ ही उसके साथ बहुत लोग स्टंट भी करते हैं. जिसके कई वीडियो सामने भी आते रहते हैं. जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है. इसी तरह का एक स्टंट वीडियो देखने को मिल रहा है. जिसमें एक सरदार जी हैंडल छोड़कर बुलेट फुल स्पीड में चलाते नजर आ रहे हैं.
पैर पर पैर चढ़ा मजे से हाथ छोड़कर बुलेट चला रहे सरदार जी
आम तौर पर स्टंट का वीडियो हमेशा देखने को मिलता है. जिसका कोई न कोई कारनामा देखने को मिल ही जाता है. जैसा कि इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है. सड़क पर फुल स्पीड में एक सरदार जी बुलेट चला रहे हैं. हालांकि वो सीट पर ऐसे बैठे हैं जिनको देखकर लोग अपना माथा पकड़ लेते हैं. वो एक तरफ अपना दोनों पैर करके बैठे हुए है इसके अलावा उन्होंने बुलेट का हैंडल भी नहीं पकड़ा है. जब तक वीडियो चलता है तबतक सरदार जी ऐसे ही बुलेट पर अपने अंदाज में बैठे नजर आ रहे हैं.
यूजर बोले-सरदार जी यमराज के छोटे भाई है
इस वारयल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @1000thingsinludhiana नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 1 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि ये चचा लगता है यमराज के छोटे भाई हैं क्योंकि इनको मौत से तनिक भी डर नहीं है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि सरदार जी की मूछ और पकड़ी की तरह शरीर भी कड़क है तभी तो इस तरह अपनी बुलेट चलाते नजर आ रहे हैं.