IPL 2025

Watch: कुत्ते को लगी मोबाइल की लत, कार्टून देखते हुए Puppy का Video हुआ वायरल 

Viral Video: मोबाइल एक ऐसी चीज है कि जबतक इसकी लत न लगे तो अच्छा नहीं तो सब इसके ही शिकार है.

Viral Video: मोबाइल एक ऐसी चीज है कि जबतक इसकी लत न लगे तो अच्छा नहीं तो लग गई तो किसी को भी हो सकती है. बहुत बच्चों को कॉटून देखते हुए आए दिन देखा जाता है. लेकिन अब ये बच्चों का असर अब कुतों पर भी देखने को मिलने लगा है. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.

कॉर्टून देख मजा ले रहा कुत्ता

कुत्ता हो या आदमी हर किसी के साथ मोबाइल की समस्या देखी जा रही है. कई बार तो ऐसा होता है कि बच्चे से मोबाइल लेते ही वो तुरंत रोने लगते हैं. लेकिन कई बार ये मामला कुत्तों के साथ भी देखने को मिल रहा है. जैसे कि आप वीडियो में आप देख सकते हैं. एक कुत्ते का बच्चा बेड पर बड़े शान से सोया हुआ है और सामने वो मोबाइल पर कॉर्टून देखता नजर आ रहा है. जिसको देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.

कुत्ते की किश्मत ही बहुत ज्चादा बेहतर

इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर @adore_pankaj नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 10 मिलियन यूजर देख चूके हैं वहीं बहुत से यूजर इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हे भगवान ये क्या देखना पड़ रहा है. बच्चों की जगह कुत्ते की ये अय्याशी. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि कुत्ता बहुत किश्मत लेकर आया है.