menu-icon
India Daily

Watch: दिव्यांग व्यक्ति ने आत्मनिर्भरता की दी मिसाल, Video देख लोग हो रहे भावुक

Viral Video: हर किसी का कार्य उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और देश के लिए उसका अपना योगदान भी होता है. चाहें मजदूर हो या फिर अधिकारी.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Viral Video

हाइलाइट्स

  • बैसाखी के सहारे गिट्टी लाद रहे दिव्यांग
  • यूजर बोले-आत्मनिर्भरता से बड़ा कोई नहीं

Viral Video: हर किसी का कार्य उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और देश के लिए उसका अपना योगदान भी होता है. चाहें मजदूर हो या फिर अधिकारी. वहीं किसी भी काम को नहीं करने के लिए लोगों के बहुत से बहाने होते हैं. जबकि जिसको जो काम करना होता है. उसके लिए कोई बाधा नहीं होती.

बैसाखी के सहारे गिट्टी लाद रहे दिव्यांग

मजबूरी का बहाना बनाने का बहुत लोग रोना रोते रहते हैं. आप ऐसे बहुत से लोगों से मिले होंगे जो अपनी स्थिति का रोना रोते रहते हैं. इसी बीच एक ऐसे दिव्यांग व्यक्ति का वीडियो सामने आया है जिसने आत्मनिर्भरता पर लोगों के सामने बहुत बड़ा मैसेज दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स का एक पैर नहीं है लेकिन फिर भी गिट्टी से भरी टोकरी को अपने सर पर लादकर बैसाखी के सहारे लेकर चला जाता है. वहीं गिट्टी लादने वाला मजदूर भी एक पैर से विकलांग है. वो भी बैसाखी के सहारे टोकरी में गिट्टी भरता नजर आ रहा है.

यूजर बोले-आत्मनिर्भरता से बड़ा कोई नहीं

इस वीडियो को एक्स पर @dilsarkaria नाम के यूजर ने शेयर किया है. उसने कैप्शन में लिखा है, 'भीख मांगकर खुद को मोहताज नहीं बनाऊंगा, विकलांग जरूर हूं मगर कमाकर खाऊंगा.' इस वीडियो को अभी तक 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देख बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि जब कोई आत्मनिर्भर होता है तो वो ये काम अपना करता ही है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि जब लोग स्वाभिमानी होते हैं वो अपना काम खूद करते हैं.