menu-icon
India Daily

Watch: डिनर टेबल पर बच्चे-बड़े सभी थे फोन पर बिजी, महिला ने सभी को सिखाया सबक, देखें Video 

Viral Video: मोबाइल का जमाना है. लोग खाते पीते हर जगह मोबाइल का प्रयोग करते रहते है. बहुत से लोग तो मोबाइल के ऐसे आदि हैं कि वो टॉयलेट में भी मोबाइल ले जाते हैं. इसी का एक उदाहरण सामने आया है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
viral

हाइलाइट्स

  • बिना खाना खाए ही हट गई थाली
  • यूजर बोले- मोबाइल हो गई है बीमारी

Viral Video: मोबाइल का जमाना है. लोग खाते पीते हर जगह मोबाइल का प्रयोग करते रहते है. बहुत से लोग तो मोबाइल के ऐसे आदि हैं कि वो टॉयलेट में भी मोबाइल ले जाते हैं. रात भर लोग मोबाइल चलाते हैं. यहीं आदत अब बच्चों में भी देखने को मिल रहा है. छोटे-बच्चे भी अब मोबाइल मे खूब गेंम खेलते और कार्टून देखते है. कई बार ऐसे चक्कर में लोग बहुत कुछ अपना नुकसान कर जाते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देख कर आप भी समझ सकते हैं.

बिना खाना खाए ही हट गई थाली

सोशल मीडिया पर तो वीडियो की भरमार है कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए कुछ पता नहीं होता. खास तौर पर मोबाइल चलाने वाले लोगों का तो कहना ही क्या हर समय हर जगह वो मोबाइल चलाते देखे जाते हैं. इसी का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में डिनर टेबल पर परिवार के सभी लोग बैठे हैं. पति-पत्नी और बच्चे. पत्नी सबके लिए खाना बनाकर लाती है. सबके सामने प्लेट, चम्मच और गिलास रखती है. लेकिन सभी अपने मोबाइल में व्यस्त रहते हैं. फिर महिला खाना निकालकर खुद खाना शुरू करती है. कुछ देर देखती है जब सभी मोबाइल में ही व्यस्त रहते हैं तो वो खाना उठाती है और ले जाकर किचन में रख देती है साथ ही प्लेट और गिलास भी हटा लेती है.

यूजर बोले- मोबाइल हो गई है बीमारी

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @nouveautycoon नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि मोबाइल गैजेट नहीं आज की बीमारी हो गई है. इससे बचना बड़ा मुश्किल हो गया है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि बच्चो को भी मोबाइल की लत लग गई है. वो पढ़ने से ज्यादा मोबाइल में समय दे रहे हैं.