Viral Video: सर्द का मौसम चल रहा है. हर कोई इससे बचने के लिए अपने शरीर को गर्म कपड़ों से ढक रहे हैं. कोई जैकेट पहन रहा है तो कोई स्वेटर पहन कर अपने शरीर को गर्म रख रहा है. बहुत से लोग इनर भी पहनते हैं, लेकिन पहन के सोने की वजह से गर्म कपड़ों में रोएं निकल जाते हैं. जो पहनने में भद्दे लगते हैं. इसी को लेकर एक देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है.
धीरे-धीरे ऐसे साफ करें स्वेटर
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्वेटर में से रोएं निकालने का देसी जुगाड़ बता रही है. सबसे पहले वो बर्तन धोने वाले स्क्रबर से स्वेटर को धीरे-धीरे साफ करती है. महिला स्वेटर पर निकले रोएं को साफ करने का तरीका भी बताती है. कि कैसे आराम से साफ किया जा सकता है. महिला समझा भी रही है कि आराम से पहले स्वेटर को फैला ले. फिर स्क्रबर से ऊपर हल्के-हल्के से सामने से साफ करें. इस तरह पूरी रोएं साफ हो जाएंगे.
यूजर बोले-देसी जुगाड़ बेहतरीन है
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @goblet_honey नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि पुराने स्वेटर को नया बनाने का उपयोगी तरीका. वहीं इस वीडियो को अभी तक 1 लाख यूजर देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि वाह ये तो स्वेटर पूरी तरह से नया हो गया. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि देसी जुगाड़ शानदार रहा है.