Viral: खराब सीट, टैबलेट भी नॉट वर्किंग, फिर भी महिला ने टिकट के लिए दिए 4.5 लाख रुपए, जानें क्या है पूरा मामला
Delhi Toronto Flight Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे श्रेयती गर्ग नामक महिला ने शेयर किया है. महिला की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार उन्होंने दिल्ली से टोरंटो के लिए 4.5 लाख रुपए में फ्लाइट टिकट ली लेकिन उनका सफर बेहद खराब रहा.

Delhi Toronto Flight Viral: क्या आपके कभी फ्लाइट की इंटरनेशनल टिकट बुक की है. अगर नहीं, तो जरा सोचिए कि आपने एक अच्छी खासी रकम देकर फ्लाइट की इंटरनेशनल टिकट बुक की है और आपकी सीट की हालत खराब दिखा जाए तब... अगर आप भी सोच रहे हैं की ऐसा कैसे संभव तो आपको बता दें कि एक यात्री के साथ ऐसा हुआ है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे श्रेयती गर्ग नामक महिला ने शेयर किया है. महिला की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार उन्होंने दिल्ली से टोरंटो के लिए 4.5 लाख रुपए में फ्लाइट टिकट ली लेकिन उनका सफर बेहद खराब रहा.
महिला ने वीडियो साझा किया
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर श्रेयती गर्ग ने फ्लाइट के अंदर का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट के सीटों का हालत बहुत ही खराब है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एंटरटेनमेंट सिस्टम में किसी सीट की स्क्रीन नहीं काम कर रही है और सीट की लाइट भी ठीक से नहीं जल रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइट सही नहीं होने के कारण वह फोन की टॉर्च की रोशनी में बच्चों पर संभाल रहीं हैं. इसके साथ साथ सीट की टूटी हैंडल और वायर की वजह से बच्चों को सफर करने में असुविधा हुई. उन्होंने आगे बताया कि इस पूरे मामले में उन्होंने एयरलाइंस के स्टाफ से कई बार बात की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
लोगों ने दी तरह-तरह की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 15 हजार लोगों ने देखा है तो वहीं 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. इस वीडियो पर यूजर्स की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी जा रही है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि एसएफओ से दिल्ली की उड़ान पर भी ऐसा ही अनुभव हुआ. एक अन्य यूजर ने लिखा कि कम से कम आप वहां पहुंच गए. बेचारे जस्टिन से पूछो, उसका विमान उड़ान ही नहीं भरता.