IPL 2025

Watch: दुकान लूटने आया था डकैत, हुई घनघोर बेइज्जती, देखें चोर का Video 

Viral Video: आपने कई बार सुना होगा या देखा होगा कि डकैत दिन-दहाड़े दुकान में घुसकर डकैती करके चले गए. लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें चोर की चोरी के दौरान घनघोर बइज्जती हो जाती है.

Viral Video: आपने कई बार सुना होगा या देखा होगा कि डकैत दिन-दहाड़े दुकान में घुसकर डकैती करके चले गए. डकैती के दौरान चोर खूद ब खुद सबका पैसा किसी भी हाल में लेकर ही जाता है और जरुरत पड़ने पर किसी हत्या भी कर देते है. लेकिन इस दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें चोर की चोरी के दौरान घनघोर बइज्जती हो जाती है क्योंकि दुकान में बैठे सभी उनको ऐसे जाने देते हैं.

डकैती के दौरान फोन से बात करता रहा दुकान मालिक

आजकल सोशल मीडिया पर सीसीटीवी का वीडियो आए दिन वायरल होता रहता है. इस दौरान कई तरह की सुविधाएं मिलती है जबकि इसी से लोगों की हरकतों का वीडियो भी सामने आता है. इसी बीच सीसीटीवी का एक वीडियो सामने आया है जिसको देख कर हर कोई हंसता नजर आ रहा है. इस वायरल वीडियो में एक चोर दुकान में घूसता है और चाकू दिखाकर सबसे पैसे की डिमांड करता है. हालांकि सभी बारी-बारी उससे यही कहते हैं कि उसके पास पैसा नहीं है. जबकि वहीं दुकान का मालिक उस दौरान एक फोन पर बात करता हुआ देखा जा रहा है. अंत में चोर जब कोई पैसा नहीं देता है तो चोर मुंह बनाकर बाहर चला जाता है.

यूजर बोले- ये चोर है या भिखारी

इस वायरल वीडियो को एक्स पर @crazyclipsonly नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि ये अभी तक का सबसे दयनीय और मासूमियत से डकैती का प्रयास हुआ है. वहीं वीडियो को देख बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि वीडियो में दिख रहा चोर था या भिखारी. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस तरह का चोर देखने को मिलता रहा तो दुनिया में कभी चोरी नही होगी.