Watch: पुलिस और वकील के बीच लखनऊ कोर्ट में हुई भिड़ंत, लड़ाई का Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Viral Video : सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें बहुत जिम्मेदार लोग भी आपस में भिड़ते हुए नजर आते हैं.
Viral Video : सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें बहुत जिम्मेदार लोग भी आपस में भिड़ते हुए नजर आते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. एक तरह जहां वकील दूसरी ओर पुलिस एक दूसरे से झगड़ते हुए देखे जा रहे हैं.
सिपाही और वकील के बीच हुई गाली-गलौज
कानून के रक्षक कहे जाने वाले वकील और पुलिस दोनों आपस में ही अगर भिड़ने लग जाएं तो सोचिए क्या होगा. ऐसा ही कुछ देखने को मिला लखनऊ कोर्ट में. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वकील अपनी कार से कोर्ट परिसर में एंट्री करता है. वहीं गेट पर तैनात एक पुलिस वाले से वकील की किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू होती है. इन दोनों के बीच बहस इस तरीके से होने लगती है कि दोनों एक दूसरे को गाली-गलौज करने लगते हैं. जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
जब रक्षक बन जाएं भक्षक
वहीं मौके पर मौजूद पुलिस अफसर मामले को शांत कराते हुए वकील को आगे जाने को कहता है. हालांकि इस दौरान वकील काफी गुस्से में नजर आता है. वीडियो के अंत में वकील पुलिस वाले को गाली देते हुए गाड़ी से बाहर निकलता है. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 65 हजार यूजर देख चुके हैं. वहीं बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि कानून के रक्षक इसी तरह बन जाते हैं एक दूसरे के भक्षक.