Holi 2025

Watch: शादी में खानों को नहीं मिला पनीर, जमकर हुई मारपीट, देखें Video

Viral Video: अभी कुछ दिनों पहले तक शादियों का सीजन चल रहा था. देश भर में चारो तरफ शादियों की धूम मची हुई थी. कई जगहों पर खाने को लेकर लोगों के बीच बवाल हुई तो कई कुर्सियां चलीं.

Viral Video: अभी कुछ दिनों पहले तक शादियों का सीजन चल रहा था. देश भर में चारो तरफ शादियों की धूम मची हुई थी. कई जगहों पर खाने को लेकर लोगों के बीच बवाल हुई तो कई कुर्सियां चलीं. वहीं एक ऐसा वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें खाने को पनीर नहीं तो शादी में आए बाराती आपस में जमकर बवाल काटते नजर आए. 

पनीर को लेकर लोगों के बीच चली कुर्सियां

शादियों के सीजन में ऐसा कई बार होता है कि लोग आपस में झगड़ते नजर आते हैं. अधिकतर लड़ाई झगड़े आम तौर पर डीजे पर डांस करने के लिए ही होते हैं लेकिन इस वायरल वीडियो में मारपीट इस लिए हो रही है कि खाने में मटर-पनीर में पनीर नहीं था. इसलिए बरात में आए लोग पनीर लिए लोगों पर कुर्सियां चलाने लगे. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है. लेकिन लोग आपस में कुर्सी चलाते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग एक दूसरे को दबाव के साथ भी देखे जा सकते हैं. 

यूजर बोले-इन लोगों को पाकिस्तान भेज दो

इस वायरल वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि ये लोग इसलिए एक दूसरे पर कुर्सी चला रहे हैं क्योंकि खाने में पनीर नहीं मिला. वहीं इसको लेकर कई यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये बाराति अलग ही थे तभी तो पनीर के लिए कुर्सी चला रहे हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इन लोगों को बॉर्डर पर भेज दो ये लोग पाकिस्तान से भी पनीर लेकर चले आएंगे.