Watch: जयमाला के स्टेज पर ही भिड़े दूल्हा-दुल्हन, Video देख पकड़ लेंगे माथा
Viral Video: शादी में कई बार लोगों के बीच नोंक-झोंक होती रहती है लेकिन इस समय वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर भिड़ते नजर आ रहे हैं.
Viral Video: आम तौर पर शादी में नोंक-झोंक देखने को मिलती है. जिसमें फूफा टाइप के लोग ही गुस्सा हो ही जाते हैं. लेकिन आज के दौर में तो शादी में ही दूल्हा दुल्हन के बीच भी लड़ाई देखने को मिल जाता है. इसी का एक उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हुए नोंक-झोंक
वायरल वीडियो में दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर ही एक दूसरे से नोंक-झोंक करते नजर आ रहे हैं. पहले तो दुल्हन दूल्हे को स्टेज से खिंचकर नीचे उतार देती है. फिर उसके बाद दूल्हा स्टेज पर चला जाता है और दुल्हन को ऊपर खिंचने लगता है. लेकिन दुल्हन दूल्हे से अपना हाथ छुड़ा लेती है और पीछे मुंह घुमा लेती है. जबकि वहां मौजूद अन्य महिलाएं दोनों को शांत कराने की कोशिश करती हैं.
यूजर बोले- शादी से पहले ही हो रहा प्रैक्टिस
इस वायरल वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि शादी के दिन ही दूल्हा-दुल्हन के बीच जमकर हुआ कलेश. वहीं इस वीडियो को अभी तक 4 लाख यूजर देख चुके हैं जबकि बहुत से यूजर ऐसे हैं जो इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि दूल्हा-दुल्हन शादी से पहले ही लड़ाई की प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि दोनों को पहले कुश्ती लड़नी चाहिए और फिर तब जाकर विवाह करना चाहिए. वहीं तीसरे ने लिखा है कि ये भी अद्भूत नजारा है. जिसको देखने के बाद समझना मुश्किल है.