Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. इसी कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जिसको देखकर सब लोग तारीफ करते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो को देखकर लोग कर रहे हैं. दो लड़कों ने मिलकर बजरंग बली का गाना गाकर लोगों को अपना दिवाना बना रहे हैं.
हमेशा आपत्तिजनक वीडियो आती है सामने
अभी तक दिल्ली मेट्रो से अलग तरह से वीडियो आती रही है. कभी मारपीट का वीडियो तो कभी अश्लीलता भरी किस और आपत्तिजनक वीडियो. ऐसे वीडियो देखने को मिलती रही है जिनको देखकर हर कोई का मन दुखी हुई है. वहीं एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसको देखकर लोग अच्छी प्रतिक्रिया कर रहे हैं.
मेट्रो में दो लड़कों ने एनिमेटेड फिल्म 'रिटर्न ऑफ हनुमान' का गाना 'आसमां को छूकर देखा' गाते नजर आ रहे हैं. इन दोनों लड़कों के गानों को देखकर यात्रा कर रहे लोग दोनों लड़कों के गानों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
यूजर बोले- कभी-कभी अच्छी वीडियो भी आती है सामने
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @arjun_bhowmick नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को 42 मिलियन यूजर देख चुके हैं. वहीं बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि दिल्ली मेट्रो में कुछ अच्छा देखने और सुनने को मिले. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि हर कोई एक समान नहीं है बहुत से लोग लोगों को सही तरीके से भी इंटरटेन भी कर रहे हैं.