Viral Video: आज के समय में रोज कोई न कोई अनोखा वीडियो देखने को मिल ही जाता है. जिसमें देश में बैठे जुगाड़ी लोग अपना देसी जुगाड़ लगाकर कारनामा कर देते है. कुछ इसी तरह का वीडियो सामने आ रहा है. जिसको देखकर हर कोई हैरान हो जा रहे हैं. वायरल वीडियो में एक लड़का है जो बाइक को ही रोलर बना दिया है.
बाइक को बना दिया रोलर
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए किसी को पता नहीं होता. देश दुनिया की तमात कलाकारी सामने आती रहती है. इसी बीच वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़ने ने देसी जुगाड़ से रोलर बनाया है.
उसने बाइक से पहिया निकाल कर वहां पे लोहे का ड्रम सेट कर दिया है. इस तरह से बनाई गई गाड़ी अपने मन से चलती नजर आ रही है. उस पर एक लड़का आराम से चला रहा है. जमीन पूरी तरह से समतल नजर आ रही है.
यूजर बोले- छोटी सड़क को कर सकता है बराबर
इस लड़के की कलाकारी को देखकर हर कोई इसके बारे में जानना चाह रहे हैं. इसको इंस्टाग्राम पर @r.k_teamsoyla नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि घर पर बनी रोड रोलर बाइक. जिसको अभी तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं बहुत से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि जब घर वाले बोले 10 की स्पीड से ऊपर चलते हुए दिखा तो बाइक तोड़ दूंगा तब के लिए ये गाड़ी सही है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस बाइक से छोटी मोटी सड़क को बराबर किया जा सकता है.