menu-icon
India Daily

गौर से देखिए ये चेहरा... लड़की है या लड़का? हैरान कर देगा पंजाब का ये अजीबोगरीब मामला

होठों पर लिपिस्टिक, हाथों में चूड़ियां, माथे पर बिंदी और लेडीज शॉल... अधिकारियों की जांच की तो खुल गई नई नवेली दुल्हन की पोल. पंजाब की ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Punjab News, Punjab Viral News, Faridkot News, Medical Exam, Crime News

हाइलाइट्स

  •  बाबा फरीज यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस की ओर से कराई गई थी भर्ती परीक्षा
  • चेकिंग पर आए थे विवि के अधिकारी, शक होने पर एक अभ्यर्थी की कराई जांच

Punjab Viral News: पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पैरा मेडिकल स्टाफ की एक भर्ती परीक्षा के दौरान जांच अधिकारियों को कुछ ऐसा दिखा कि उनके होश उड़ गए. अधिकारियों ने शक होने पर एक लड़की से पूछताछ की. वोटर और आधार कार्ड भी थे, लेकिन हाव-भाव कुछ अलग थे. शक और गहराया तो बायोमीट्रिक मशीन से जांच की गई. इसके बाद जो हुआ उसका किसी को अंदाजा ही नहीं था. क्योंकि होठों पर लिपिस्टिक, हाथों में चूड़ियां और माथे पर बिंदी लगाए बैठी नई नवेली दुल्हन एक लड़का था.

 बाबा फरीज यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस की ओर से कराई गई थी भर्ती परीक्षा

जानकारी के मुताबिक ये मामला पंजाब के फरीदकोट जिले का है. यहां की बाबा फरीज यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस की ओर से पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए परीक्षा कराई थी. इसके लिए फरीदकोट, फिरोजपुर और कोटकपुरा में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जहां करीब 7500 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. कोटकपुरा स्थित डीएवी स्कूल में भी परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा था.

चेकिंग पर आए थे विवि के अधिकारी, शक होने पर एक अभ्यर्थी की कराई जांच

डीएवी स्कूल के एक कमरे में विवि के अधिकारी जब चेकिंग के लिए पहुंचे तो परमजीत कौर पुत्री भजनलाल नाम से एक लड़की परीक्षा दे रही थी. अधिकारियों को कुछ शक हुआ. उन्होंने अभ्यर्थी से पहचान पत्र मांगे तो शक और गहरा गया. बाद में अधिकारियों ने बायोमीट्रिक जांच कराई तो परमजीत कौर के नाम से परीक्षा देने वाली की पोल खुल गई. जांच में सामने आया कि परमजीत कौर की जगह फाजिल्का निवासी युवक अंग्रेज सिंह फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहा था. इसके लिए उसने फर्जी वोटर और आधार कार्ट बनवाए थे. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर

इस मामले में यूनिवर्सिटी के वीसी (कुलपति) राजीव सूद ने बताया कि दूसरे अभ्यर्थी के नाम से परीक्षा देने वाले युवक को पकड़ा गया है. वह किसी लड़की के नाम से लड़की बन परीक्षा दे रहा था. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है. उधर लड़की बने लड़के की खबर और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.