menu-icon
India Daily

Watch: बिहार की सियासत में उठापटक की अटकलों के बीच नीतीश कुमार का पुराना वीडियो वायरल

Nitish Kumar Viral Video: बिहार की सियासत में इन दिनों उठापटक की संभावनाएं जताई जा रही है. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. आइए जानते हैं इव वीडियो में क्या है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
CM Nitish Kumar

Nitish Kumar Viral Video: बिहार की राजनीती में अब बदलाव होना करीब-करीब तय माना जा रहा है. राजद  से राहें अलग कर और बीजेपी से समर्थन पाकर नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. बिहार में जारी इस सियासी बवाल के बीच नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहैा है. वायरल वीडियो में नीतीश कुमार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह NDA में फिर जाने से पहले मरना पसंद करेंगे. 

सपा नेता ने शेयर किया वीडियो

सपा नेता राजीव राय ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. राजीव राय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि माननीय नीतीश कुमार जी हम सब चाहते हैं कि आपकी लम्बी उम्र हो,आप देश के बड़े नेता है. आप से हम सबको उम्मीद है कि भाजपा के खिलाफ आपने प्रतिज्ञा किया था उसको हम सब मिलकर पूरा करेंगे, INDIA गठबंधन के जनक है आप , अगर फिर पलटी मारेंगे तो जनता क्या सोचेगी ? 

वायरल वीडियो में क्या है? 

वायरल वीडियो में वापस बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर नीतीश कुमार कहते हुए नजर आए कि मर जाना कबूल है, लेकिन बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं है. सब बोगस बात है. इतना मेहनत और हिम्मत करते हुए हमें अपने साथ लाया था. तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार आगे कहते हैं.. इन पर क्या-क्या नहीं किया गया, इनके पिताजी और सब पर केस कर दिया था. अब हम फिर से गठबंधन खत्म करके अलग हुए हैं तो फिर से कुछ करने के चक्कर में हैं. कैसे सबको इधर से उधर करें, यही सब चक्कर में हैं.