Watch: तेज हवा से बिगड़ गया फ्लाइट का बैलेंस,  लैंडिंग की स्थिति देख लोगों की छूट रहे पसीने

Viral Video: सर्द हवाओं की शुरुआत हो गई है. कई देशों में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. जिसके वजह से आदमी ही नहीं बल्कि फ्लाइट तक का बैलेंस बिगड़ जा रहा है.

Suraj Tiwari

Viral Video: सर्द हवाओं की शुरुआत हो गई है. कई देशों में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. जिसके वजह से आदमी ही नहीं बल्कि फ्लाइट तक का बैलेंस बिगड़ जा रहा है. इसी बीच एक तेज हवा का वीडियो सामने आया है. जिसको देख लोगों को हैरानी हो रही है.

तेज हवा ने बिगाड़ा फ्लाइट का बैंलेंस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फ्लाइट लैंड होने की स्थिति में है. तभी वो तेज हवा ऐसी चलती है कि फ्लाइट चालक भी नहीं रोक पाता है. हवा के वजह से फ्लाइट पूरी तरह से कांपती नजर आती है. जिसको देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे वो फ्लाइट लैंड होने से पहले ही गिर जाए. लेकिन फिर धीरे-धीरे वो लैंड कर जाती है.

यूजर बोले- वीडियो देख दिल दहल जा रहा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वायरल वीडियो को @BigJetTVLIVE नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि लंदन में 777 अमेरिकी फ्लाइट तेज हवा की वजह से अपना बैलेंस बिगाड़ दी. हालांकि पॉयलट की सुझबूझ से सही से फ्लाइट लैंड कर गई. वहीं इस वीडियो को देख बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसी हवा बहुत खतरनाक होती है. वही एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये दिल दहला देने वाली हवा है तभी ऐसा हाल है.