'टाइटैनिक' जहाज डूबने को लेकर आनंद महिंद्रा ने दिखाया नजारा, बोले-आज के समय में ये हादसा होता तो क्या होता?
टाइटैनिक जहाज को हर कोई जानते होंगे. इसको लेकर हॉलीवुड में फिल्म भी बनी थी. जिसको लोगों ने खूब पसंद भी किया था. इसी विषय को लेकर आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट किया है.
Social Viral Anand Mahindra: टाइटैनिक जहाज को हर कोई जानते होंगे. इसको लेकर हॉलीवुड में फिल्म भी बनी थी. जिसको लोगों ने खूब पसंद भी किया था. इसी विषय को लेकर मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि अगर आज के समय में टाइटैनिक जहाज के साथ उसी प्रकार का हादसा होता तो उसमें बैठे लोगों का क्या रिएक्शन होता.
डूब रही टाइटैनिक, लोग बना रहे वीडियो
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वो कभी वीडियो शेयर करके लोगों का ध्यान अपने ओर खीचने है तो कभी फोटो पोस्ट करते हैं. उनके हर पोस्ट के पीछे कोई न कोई कहानी छुपी होती है. इसी बीच उन्होंने एक और पोस्ट किया है जिसको लेकर बात सोशल मीडिया पर की जा रही है.
उन्होंने टाइटैनिक जहाज के डूबने को लेकर एक इमेज पोस्ट किया है. उस इमेज में देखा जा सकता है कि जहाज डूबत रही है. वहीं उसमें बैठे सभी लोग भी पानी में पूरी तरह से डूबे हुए हैं लेकिन फिर भी सबके हाथ में मोबाइल फोन है और सभी उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि अगर टाइटैनिक आज डूबता, यह मीम पहली बार 2015 में सामने आई थी. लेकिन हर गुजरते दिन के साथ यह अधिक से अधिक प्रासंगिक लगता है.
कहां से कहां आ गए हैं हम
आनंद महिंद्रा के एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए इस पोस्ट को अभी तक 2 लाख लोग देख चुके हैं वहीं इसको देखकर बहुत से लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि कम से कम लोग डूबते जहाज को पकड़ने में व्यस्त रहेंगे और अपने डूबने और मरने की चिंता नहीं करेंगे. इसलिए एक शांतिपूर्ण मौत. आइए विज्ञान के सकारात्मक पक्ष पर भी नजर डालें. इसके साथ ही उसने हंसने की इमोजी भी लगाई है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि हम कहां से कहां आ गए हैं. मोबाइल में पूरी दुनिया सिमटकर रह गई है.