Viral Video: देश में लोगों के मेडिकल सुविधा के लिए एंबुलेंस लगी रहती है. वो घायल लोगों को समय से अस्पताल पहुंचाती है. बहुत से लोगों को तो अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस में ही सभी सुविधा देने लगती है. लेकिन जब एंबुलेंस ही चोटिल हो जाए तो क्या होगा. इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एंबुलेंस का ही एक्सीडेंट हो जाता है.
अपनी गाड़ी छोड़ सहायता करने लगे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर चलते हुए अचानक एंबुलेंस का टायर फिसल जाता है और भंयकर तरीके से पलट जाता है. एक्सीडेंट होने के बाद एंबुलेंस कुछ दूर तक पलटता चला जाता है, हालाकिं एंबुलेंस का इस तरह एक्सीडेंट होने के बाद अन्य वाहनों के लोग अपने वाहन छोड़ कर एंबुलेंस के पास पहुंचते हैं क्योंकि उसमें डाइवर के साथ कोई मरीज भी हो सकता है. लोग जिस अंदाज से एंबुलेंस के पास पहुंचते हैं वो लोगों की मानवता को दर्शाता है. इसको देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो रहा है.
यूजर बोले - एंबुलेंस हमारी लाइफ लाइन है
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @goodnews_movement नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि एंबुलेंस की स्थिति देखकर दर्जनों अजनबी डाइवर की सहायता के लिए दौड़ पड़ते हैं. वहीं इस वीडियो को अभी तक 2 मिलियन लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देख कर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि एंबुलेंस हमारी हर कदम पर सहायता करती है. एक मौका मिला है सहायता तो बनता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि एंबुलेंस हम लोगों की लाइफ लाइन है.