menu-icon
India Daily

Watch: एयर होस्टेस ने प्लेन में किया ऐसा काम, Video देख माथा पीट रहे लोग

Viral Video: अभी तक लोग प्लेन में यात्रा करने के दौरान हवाई आसमान को देखते हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसको देखकर हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
viral

हाइलाइट्स

  • पैर से बंद कर रही कर्बड
  • यूजर बोले-इस एयर होस्टेस को शर्कस में भेजो

Viral Video: अभी तक लोग प्लेन में यात्रा करने के दौरान हवाई आसमान को देखते हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसको देखकर हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वायरल वीडियो में एयर होस्टेस प्लेन में अजीब तरह का कार्य कर रही है.

पैर से बंद कर रही कर्बड

हवाई जहाज में वैसे तो एयर होस्टेस यात्रियों को सही तरीके से यात्रा कराने, उनको सभी सुविधा देने के लिए उपलब्ध रहती है. लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एयर होस्टेस अपने दोनों पैरों से उलटा होकर कुछ अलग तरह की कलाकारी का प्रदर्शन कर रही है. पहले तो एयर होस्टेस उपने को सीट के सहारे उल्टा करती है और फिर अपने दोनों पैरों से किनारे सामान रखने वाले कर्बड को बंद करती है. वो एयर होस्टेस इस अंदाज से बंद करती है कि हर किसी को देखने के बाद हंसी ही आ रही है. 

यूजर बोले-इस एयर होस्टेस को शर्कस में भेजो

इस वायरल वीडियो को एक्स पर @TheFigen_ नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. इस वायरल वीडियो को अभी तक 16 मिलियन लोग देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये अजीब वीडियो है. देखकर आप का माथा भी हिल जाएगा. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये लड़की को एयर होस्टेस नहीं बल्कि शर्कस में होना चाहिए. वहां ये लोगों को और भी इंटरटेन करती.