Ramlalla Viral Video: अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के कई हजारों खास मेहमानों को बुलाया गया था. जो इसके साक्षी बने वहीं प्रधानमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया. जिसके बाद से रामलला का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रामलला अपनी पलकें छपकाते हुए नजर आ रहे हैं.
पलकें छपकाईं साथ ही हिलाया सर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रामलला पहले अपनी पलकें छपका रहे हैं और इसके साथ ही वो मंद मुस्कान के साथ छोटे बच्चे की भांति अपने गर्दन और सिर को हिलाते नजर आ रहे हैं. इस मनोरम दृश्य को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जा रहा है.
आपको बता दें कि राम मंदिर में स्थापित 51 इंच की रामलला की प्रतिमा बहुत खूबसूरत है. लेकिन वायरल हो रहा यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया है. हालांकि देखने में कहीं से ये आर्टिफिशियल नहीं लग रही है.
Now who did this? 🤩🙏 #Ram #RamMandir #RamMandirPranPrathistha #RamLallaVirajman #AyodhaRamMandir #Ayodha pic.twitter.com/2tOdav7GD6
— happymi (@happymi_) January 22, 2024
यूजर बोले- रामलला को देखकर कौन मोहित न हो जाए
इस वायरल वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों द्वारा शेयर किया जा रहा है. जिसपर यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो को देखने के बाद मन उनको केवल एक टक निहारने को कर रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि राम लला की खूबसूरती ऐसी है जिसको देखने के बाद कौन न मोहित हो जाए.