Viral Video: आज के समय में सोशल मीडिया पर आए दिन फूड ब्लॉगर्स की वीडियो देखने को मिलती रहती है. जिसके तहत कई राज्यों के खाने की जानकारी लोगों तक पहुंचती रहती है. हालांकि कई बार कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है जिसको देख लोगों के खाने का मन उसकी तरह से हट जाता है. उसका मुख्य कारण कुछ और नहीं बल्कि उस दुकान की साफ सफाई नहीं होना होता है. उसी को लेकर अफ्रीकी महाद्वीप के कुछ लोगों द्वारा भारतीय खाने और स्ट्रीट फूड का मजाक उड़ाया जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कुछ इस तरह भारतीय खाने का उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया का जमाना है. आज के समय में कोई भी चीज एक देश से दूसरे देश जाने में सेकंड भर का भी टाइम नहीं लेती है. जैसे कि भारतीय स्ट्रीट फूड लगाने वालों की नकल करते हुए अफ्रीकी महाद्वीप के लोगों द्वारा कुछ मजाक उड़ाया जा रहा है. मजाक में ये दिखाया जा रहा है कि अफ्रीकी लोग खाने में प्रयोग होने वाले सभी सामाग्रियों को ऐसे प्रयोग कर रहे हैं जैसा कि भारत के लोग खाने के लिए तरसते नजर आ रहे हैं.
Now even Africa is making fun of Indian street food. I can't handle 2023 😂😂😂
— 9mmSMG (@9mm_smg) December 30, 2023
pic.twitter.com/LIuZoEp9jq
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
टिक टॉक पर शेयर इस वीडियो के बाद सभी प्लेटफॉर्मों पर इसे शेयर किया गया है. एक अफ्रीकी नागरिक ने भारतीय खाने को पहले पैर भगोने में डालकर रखा गया है और फिर उसमें से ही लोगों को दिया जा रहा है. उसी बीच वो कुछ और निकालता है जिसको वो अपने हाथ और बांह के बीच दबाकर लोगों को खाने के लिए देते हुए देखा जा रहा है. वहीं एक दूसरे नागरिक ने एक कटोरे में पहले खाने का कुछ सामान डालता है तो कभी उसमें अपने मन से पानी डाले जाते है और पानी ऐसे डालता है जैसे वो आदमी के खाने के लिए नहीं बल्कि जानवर के खाने के लिए बनाया जा रहा हो.
Kenyans making fun of Indian Street Food pic.twitter.com/8FKXf6arB3
— ɖʀʊӄքǟ ӄʊռʟɛʏ 🇧🇹🇹🇩 (@kunley_drukpa) December 30, 2023
वीडियो देख भड़के यूजर
इस वायरल वीडियो को देखते हुए बहुत यूजर गुस्सा हुए. एक यूजर ने लिखा है कि जो अफ्रीका अभी तक दाने-दाने के लिए भटकता रहा हो वो भारत का मजाक उड़ा रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये वहीं अफ्रीकी लोग हैं जिनके पास शायद वो खाना भी नहीं होगा जिसकी वो बेइजती कर रहे हैं.