रामलीला में 'हनुमान' को आया हार्टअटैक, 'भगवान श्रीराम' के चरणों में त्यागे प्राण
रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मंचन के समय वे राम का किरदार निभा रहे शख्स के चरणों में गिर जाते हैं. काफी देर न उठने पर जब उनको अस्पताल लेकर जाया जाता हैं तो डॉक्टर्स उनको मृत घोषित कर देते हैं.
अयोध्या में सोमवार को राममंदिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरे देश में दीपावली मनाने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. देश में कई जगहों पर रामलीला का मंचन भी किया गया.
हरियाणा के भिवानी में सोमवार को रामलीला का मंचन करते समय हनुमान का किरदार निभा रहे एक कलाकार को दिल का दौरा पड़ गया. जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि रोल प्ले करते वक्त अचानक से हनुमान प्रभु श्रीराम के चरणों में गिर जाते हैं, इसके काफी देर तक वे नहीं उठते हैं तो वहां हंगामा मच जाता है.
भिवानी के जैन चौक में हो रही थी रामलीला
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सोमवार की दोपहर को भिवानी स्थित जैन चौक पर स्थानीय समिति की मदद से रामलीला का मंचन किया जा रहा था. दोपहर के समय मंच पर चल रही रामलीला में भगवान हनुमान को रोल प्ले कर रहे हरीश मेहता अचानक से श्रीराम का रोल निभा रहे शख्स के चरणों में गिर जाते हैं.
पहली नजर में लोगों को लगता है कि वे भावुक होकर प्रभु श्रीराम के चरणों में गिर हैं, लेकिन काफी देर तक कोई हलचल न होने पर वहां हंगामा मच जाता है. इस पर अन्य एक्टर उनके पास आते हैं और उनको एंबुलेंस से पास एक अस्पताल लेकर जाया जाता है. अस्पताल में उनको मृत घोषित कर दिया जाता है. प्राथमिक जांच में डॉक्टर दिल का दौरा पड़ने से निधन होने की पुष्टि करते हैं.
जेई के पद से रिटायर थे हरीश
हनुमान का रोल प्ले करने वाले मृतक हरीश बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर थे. वे पिछले 25 सालों से हनुमान को रोल निभा रहे थे. हरीश मेहता की मौत से हर कोई सदमे में है. साथी कलाकारों का कहना है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके साथ ऐसा हो जाएगा.