11 पन्नों की सीवी सोशल मीडिया पर हुई वायरल, इस कंपनी ने सैलरी का दिया अनोखा ऑफर

Viral Swiggy CV: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. लेकिन कई बार ऐसी-ऐसी चीज भी वायरल हो जाती है. जिसको देखकर लोग आश्चर्य रह जाते हैं.

Suraj Tiwari

Viral Swiggy CV: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. लेकिन कई बार ऐसी-ऐसी चीज भी वायरल हो जाती है. जिसको देखकर लोग आश्चर्य रह जाते हैं. जैसा कि इस वायरल पोस्ट के साथ हो रहे हैं. एक यूजर ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी को 11 पन्नों की सीवी भेजा है.

लिंकडिन पर वायरल हुआ सीवी

रोहित सेठिया नाम के एक यूजर ने लिंकडिन पर अपना 11 पन्नों का सीवी शेयर किया है. उसने पोस्ट में लिखा है कि हाय स्विगी, आपकी पोस्ट देखी कि आप कॉपीराइटरों को नियुक्त कर रहे हैं. यहां कई कारण बताए गए हैं कि क्यों आपको मुझ पर विचार करना चाहिए. आप लोगों से सुनने की आशा है. वहीं इसके साथ ही उस शख्स ने 11 पन्नों की सीवी भी अटैच किया है. जिसमें उसने अपनी काबिलियत की बात की है. वहीं इस दौरान उसने ये भी बताया है कि वो स्टैंडअप कॉमेडियन भी है और उसने मशहूर कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के साथ फोटो भी शेयर किया है. इस दौरान वो कई और जानकारियां साझा किया है.

स्विगी ने पूछा-भाई कितने का पैकेज चाहिए

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद इस यूजर को लोगों की खूब प्रतिक्रिया मिल रही है. एक यूजर ने लिखा है कि स्विगी आपको ऐसा कोई दूसरा एंप्लाई नहीं मिलेगा. ये बहुत ही क्रिएटिव नजर आ रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इसको बड़े पैकेज पर ही मौका देना चाहिए. इस सबके बाद स्विगी का भी ऑफर आ गया है जिसमें लिखा है कि भाई ये तो बताओ की कितने का पैकेज लोगे. 

https://www.linkedin.com/posts/rohit-sethia-689561201_swiggy-pitch-deck-activity-7139843789841481728-QShD?utm_source=li_share&utm_content=feedcontent&utm_medium=g_dt_web&utm_campaign=copy