टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होना है. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है. इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. साल 2007 में इस मेगा टूर्नामेंट का पहला संस्करण खेला गया था, इस बार 9वां सीजन होना है. हिस्सा लेने वाली 20 टीमें को 4 ग्रुप में बांटा गया है, हर एक ग्रुप में 5 टीमें हैं.
टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है. अब तक 19 टीमें अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर चुकी हैं. पाकिस्तानी टीम का ऐलान होना अभी बाकी है.
पिछली बार का टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने जीता था. इंग्लैंड ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था. उस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी.