menu-icon
India Daily

सैम पित्रोदा की ताजा ख़बरें

google-follow
Sam Pitroda

सैम पित्रोदा

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा उर्फ सैम पित्रोदा UPA सरकार के दौरान संयुक्त राष्ट्र के लिए प्रधानमंत्री के सलाहकार रह चुके हैं. राहुल गांधी के बेहद करीबी और सलाहकार माने जाने वाले सैम पित्रोदा 2005 से 2009 तक भारतीय ज्ञान आयोग के चेयरमैन रहे हैं.

साल 1984 में राजीव गांधी की सरकार में सैम पित्रोदा ने ही C-DOT की स्थापना की थी. राजनीति के अलावा कारोबारी दुनिया में भी सैम पित्रोदा बड़ा नाम हैं. वह अमेरिका में कई एनजीओ और कंपनियां चलाते हैं. विदेश दौरों पर वह राहुल गांधी के साथ भी देखे जाते हैं. 

ओडिशा में जन्मे सैम पित्रोदा की पढ़ाई गुजरात में ही हुई है. अमेरिका से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल कर चुके सैम पित्रोदा ने भारत लौटने के बाद दूर संचार सिस्टम को आधुनिक बनाने के लिए खूब काम किया है. हालांकि, बीते कुछ समय से वह अपने बयानों के लिए चर्चा में आ रहे हैं.