menu-icon
India Daily

राहुल गांधी की ताजा ख़बरें

google-follow
Rahul Gandhi

राहुल गांधी

राहुल गांधी कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट के सांसद राहुल गांधी इससे पहले लगातार तीन बार अमेठी लोकसभा सीट और एक बार वायनाड लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. देश के प्रतिष्ठित गांधी परिवार से आने वाले राहुल गांधी ने साल 2004 में अपने परिवार की पारंपरिक सीट से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था और संसद पहुंचे थे.

2004 से वह लगातार संसद के सदस्य बने हुए हैं. राहुल गांधी ने फ्लोरिडा के रोलिन्स कॉलेज से बीए की पढ़ाई की है. इसके बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से डेवलमेंट स्टडीज में एमफिल भी की है. वह देश के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे हैं. राहुल गांधी लंबे समय से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में शुमार रहे हैं.

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी, जिसमें वह पैदल चले थे. इसके बाद उन्होंने मणिपुर से मुंबई के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली. इस यात्रा में उन्होंने पैदल चलने के अलावा बस यात्रा भी की. इन दोनों ही यात्राओं से राहुल गांधी ने खुद की एक नई पहचान बनाई.