हिंदू धर्म में पूजा करने, धार्मिक अनुष्ठान करने और कई बार तो आरती करने के तरीके भी तय होते हैं. कर्मकांड और पूजा पद्धति जैसी चीजों के आधार पर ही फल की कामना भी की जा सकती है. विद्वान अक्सर सलाह देते हैं कि कोई भी पूजा करने के लिए सही विधि का पालन किया जाना चाहिए, जिससे वह पूजा सही से फलीभूत हो सके.
पूजा विधि में पूजा सामग्री, पूजा करने का तरीका और पूजा करने वाले शख्स के लिए कुछ नियम भी शामिल होते हैं. पूजा कराने वाले पुरोहित की जिम्मेदारी होती है कि वह सही पूजा पद्धति का इस्तेमाल करे ताकि यजमान या अन्य भक्त भी पूजा का समुचित लाभ उठा सकें.
अगर आप खुद भी पूजा करते हैं तो सलाह दी जाती है कि सही पूजा विधि का पालन करें और सही पूजा सामग्री का इस्तेमाल करें.